नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को दिल्ली पुलिस ने दबोचा देखे Video

नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को

दोस्तो इस कल्युग मे पाप का होना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। आज के लिये ये आम बात है। लोग पेट भरने के लिये कुछ ना कुछ कार्य करते ही है, फिर चाहे वो सही हो या गलत।अच्छा हो या बुरा।छोटा हो या बड़ा।आपने लूट के कई किससे सुने होंगे।जिनमे चोरी, डकेती, चैन स्नेचिंग इत्यादि आते हैं।आज हम आपको एक नये लूटपाट के बारे मे बताएंगे, की कुछ लुटेरे नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को जो की आज से पहले आपने कभी नही सुना होगा।और शायद आज से पहले कभी इस प्रकार का लूट हुआ भी नही होगा किसी भी राज्य मे। नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को

नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को

कौन थे ये 3 लुटेरे। नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को । 

दोस्तो बात है दिल्ली शहादरा की जहा दिल्ली शहादरा के DCP रोहित मीणा की टीम ने 3 लुटेरो को धर दबोचा है, जो की कई दिनों से दिल्ली के लोगों को लूटते थे। DCP रोहित मीणा की टीम ने जिन्हे पकडा है वो है अमजद, जिशान और इमइमरानइ

DCP रोहित मीणा की टीम ने बताया। नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को ये 3 लुटेरे

DCP के टीम ने खुलासा किया है। की नकली पुलिस बनकर कैसे लूटते थे पब्लिक को ये तीनो लुटेरे । बताया जा रहा है कि तीनो आरोपी जस्ट डायल वेबसाइटों के जरिये कॉल गर्ल की तलाश किया करते थे। जब उनसे सम्पर्क हो जाता था, तो उनके पते पर पहुँच जाया करते थे। वहा पहुँच कर कॉल गर्ल से पैसा ऐठ लेते थे। और जो मर्द पकड़े जाते थे उनसे भी पैसा और मोबाइल छीन लिया करते थे। सिर्फ कॉल गर्ल के ठिकानो पर ही नहीं दूसरी जगहों पर भी ऐसे ही धांधली किया करते थे अपने आप को पुलिस बता कर उनसे पैसा मोबाइल छीन लिया करते थे। स्पा मसाज सेंटर पर मौजूद लोगों से मोबाइल फोन और नकदी लूट लिया करते थे ओर उनके साथ मकिया करते थे।

तीनों आरोपियों के पास पुलिस के क्या क्या समान थे

DCP रोहित मीणा के टीम ने बताया है, कि इन तीनों आरोपियों ने एक असली पुलिस होने के सारे समान ले लिये थे जिनकी वजह से लोग इन्हे असली पुलिस समझ लेते थे और ये लुटेरे उन्हे लूट लेते थे । पुलिस ने इन लुटेरो से समान जब्त किये है जो ये है पुलिस की वर्दी, वॉकी टॉकी, पुलिस स्टीकर, दिल्ली पुलिस जाली, दिल्ली पुलिस I’d कार्ड, पुलिस फाइल, वर्दी मे अपना नाम, सायरन वाला bike

ऐसे ही और ताजा खबर जानने के लिए हमारे website को subscribe करे ( धन्यवाद  ) 

आपका दिन शुभ हो

कृपया अपना कीमती सुझाव हमारे comment box मे शैयर kre

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *